Expensive Watches in the World - दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ

Expensive Watches in the World - दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ

Expensive Watches in the World - दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ

दोस्तो अपने दुनिया में कई घड़ियां को दिखा होगा जा खरीदा होगा जिसकी कीमत लगभग 500 से लेकर 5000 तक होगी और जे घड़ियां बाजार से आसानी से मिल भी जाती होगी और जे गिनती मे भी काफी होगी लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी और लग्ज़री घड़ियाँ। ये घड़ियाँ सिर्फ समय बताने के लिए नहीं, बल्कि लोगो की जिन्दगी बदलने के लिए भी काफी हैं। क्योंकि इनमें से कई घड़ियाँ करोड़ों की कीमत रखती हैं और बेशकीमती हीरे और सोने से जड़ी हुई होती हैं।

Most Expensive Watches in the World


1. Graff Diamonds Hallucination


जो आप स्क्रीन पे वीडियो देख रहे है इस घड़ी की कीमत लगभग 55 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 450 करोड़ रुपये है इस घड़ी की खासियत जे है की यह घड़ी 110 कैरेट के दुर्लभ और रंगीन हीरों से बनी हुई है जिसका ऊपर का केस प्लैटिनम का है और इस घड़ी की खास बात जे है की इसका डिजाइन एकदम यूनिक है और जे घड़ी पूरी दुनिया मे सिर्फ एक ही बनाई गई है इसी लिए जे घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी मानी जाती है। और जे घड़ी Graff Diamonds Hallucination वर्तमान में Laurence Graff, जो कि Graff Diamonds के संस्थापक और चेयरमैन पास हैं।

2. Graff Diamonds The Fascination


इस घड़ी की कीमत लगभग 40 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 330 करोड़ रुपये है इस घड़ी की खासियत जे है की यह घड़ी 152.96 कैरेट के हीरों से बनी हुई है जिसका सेंटर में 38.13 कैरेट का डिटैचेबल रिंग है और इस घड़ी की खास बात जे है की इसका डिजाइन एकदम यूनिक है और यह घड़ी और जूलरी दोनों का कॉम्बिनेशन से बनी हुई हैं। The Fascination घड़ी Laurence Graff के पास ही है, और यह Graff फैमिली की ज्वेलरी वॉच कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है।

3. Breguet Grande Complication Marie Antoinette


इस घड़ी की कीमत लगभग 30 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 250 करोड़ रुपये है। यह घड़ी फ्रांस की महारानी के लिए बनाई गई थी जिसे बनाने में 40 साल लगे। इस घड़ी की खासियत जे है की इसमें कूल 823 पार्ट्स है और जे घड़ी स्वर्ण, नीलम और पुरानी घड़ी बनाने की कला से तैयार की गई है। 


4. Jaeger LeCoultre Joaillerie 101 Manchette


इस घड़ी की कीमत लगभग 26 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 215 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है की यह घड़ी में 576 डायमंड जड़े हुए है और जे दुनिया के सबसे छोटे मैकेनिकल मूवमेंट में से एक है और इस घड़ी को घड़ी नही बल्कि एक आर्ट पीस माना जाता हैं l

5. Chopard 201 Carat Watch


इस घड़ी की कीमत लगभग 25 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 205 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है की यह घड़ी 874 डायमंड्स से जड़ी हुई है और यह घड़ी एक चलती फिरती हीरों की दुनिया लगती हैं। और जो कोई भी इसे पहनता है वो रॉयल लुक का मालिक बन जाता है।

6. Patek Philippe Grandmaster Chime Ref. 6300A 010


इस घड़ी की कीमत लगभग 31 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 255 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है की अब तक की सबसे महंगी नीलाम की गई घड़ी है और इसमें दो डायल और एक रिवर्सिबल केस भी हैं। यह घड़ी 2019 में Christie's की Only Watch चारिटी नीलामी में बेची गई थी, और इसमें हिस्सा लेने वाला फोन बिडर इस अनोखी घड़ी का विजेता बना।

7. Jacob & Co Billionaire Watch


इस घड़ी की कीमत लगभग 18 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 145 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है यह 260 कैरेट एमराल्ड कट डायमंड्स तैयार की गई हैं और इसका एक्सक्लूसिव डिज़ाइन अरबपतियों की पहली पसंद बना होया है। अब इस घड़ी का वर्तमान मालिक प्रोफेशनल बॉक्सर Floyd Mayweather Jr हैं।

8.  Paul Newman’s Rolex Daytona


इस घड़ी की कीमत लगभग 18 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 145 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है की यह घड़ी सबसे पहले पॉल न्यूमैन द्वारा पहनी गई और जे इतिहास से जुड़ी विरासत है। इसकी क्लासिक लुक देखने में बेहद शानदार लगती है। इस समय एक अनाम फोन बिडर के पास है।

9. Patek Philippe Ref 1518


इस घड़ी की कीमत लगभग 11 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 90 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है 1941 में बनी पहली स्टेनलेस स्टील में बनी पहली परपेचुअल कैलेंडर क्रोनोग्राफ है और यह घड़ी रेयर कलेक्शन पीस है। जे घड़ी इस समय एक प्राइवेट कलेक्टर के पास है।

10. Vacheron Constantin 57260


इस घड़ी की कीमत लगभग 8 मिलियन डॉलर है जिसकी इंडिया के हिसाब से कीमत बताए तो 65 करोड़ रुपये है। इस घड़ी की खासियत जे है कि यह घड़ी दुनिया की सबसे जटिल घड़ी है और इसे बनाने में पूरे 8 साल लगे थे। जे घड़ी पूरी तरह से कस्टमाइज़्ड है। यह घड़ी private collector के पास हैं।

इन घड़ियों की कीमत सुनकर हैरान रह गए न ये सिर्फ टाइम पीस नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट, आर्टवर्क हैं। अगर आप ओर जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट www.hindiwatch.com par जा सकते है। अगर आपको हमारा Article पसंद आया हो शेयर ज़रूर करें धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close